Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

चूरू में श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ के आयोजन की तैयारिया

 आगामी 26 मार्च को स्थानीय नागवाणों के नोहरे में आयोजित होने वाले श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को कथा स्थल पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता के दौरान पाठ रचियता श्रीचंद शर्मा गुरूजी ने पाठ की महिमा के बारे में बताया तथा नई पुस्तक व कार्यक्रम के कार्ड का विमोचन किया। उन्होनें बताया कि 26 मार्च को पाठ के दौरान 1100 आसन लगाकर पाठ का आयोजन किया जाना निश्चित किया है।