Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

चूरू में तीन तलाक बिल के खिलाफ ख्वातीन का खामोश जुलूस निकला

मुस्लिम पर्सनल ला-बोर्ड के आह्वान पर जिला मुख्यालय चुरू में तीन तलाक बिल के खिलाफ ख्वातीन का खामोश जुलूस निकला गया तहफ्फुज शरियत के जिम्मेदारान की कई दिनों की दौड़धुप के बाद नई सडक़ स्थित मुमताज हॉस्पिटल के सामने हजारों की तादाद में जमा होकर तीन तलाक बिल के खिलाफ शांति पूर्वक मौन जुलूस निकाल कर मुस्लिम पर्सनल ला-बोर्ड को भरपूर समर्थन दिया। शहर इमाम पीर अनवर नादीमुल कादरी साहब ने जुलुस के रवानगी से पूर्व दुआ करवाकर व हरी झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना किया। पीरसाहब की सरपरस्ती में मौलाना अब्दुल जब्बार साहब के प्रयासों व नौजवानाओ की लगातार अथक प्रयासों औरतमाम मुस्लिम, जमाअतों, मसालिक ताजमिनो व संस्थाओं ने खवातीन के इस खामोश ऐहतजाजी (विरोध) मुजाहिरे को कामयाब बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया। मुस्लिम पर्सनल ला-बोर्ड की जानिब से डॉ. मुख्तार नफीस साहब ने इस जुलुस की नुमाइन्दगी की खवातीन का खामोश जुलुस मुमताज हॉस्पिटल नई सडक़ से सुबह 11 बजे रवाना होकर 12:30 बजे कलेक्टर के मुख्य गेट पर पहुंचा जहां से खवातीन के डेलिगेशन ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन पेश कर विरोध दर्ज करवाया