Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

चूरू से 70 यात्रियों का दल प्रमुख शक्तिपीठो के लिए रवाना

 देर शाम को तीर्थयात्रियों का दल मां वैष्णो देवी, ज्वाला माता, चामुण्डा माता, स्वर्णमंदिर, कांगड़ माता, चितपूर्णी अमृतसर होते हुये 70 यात्रियों का दल रवाना किया गया। अग्रसेन नगर से सांवरमल रांकावत, सुरेश पाक्षिक तथा महिला श्रद्धालुओं ने जत्थे को रवाना कर मंगलकामना की।