Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

बाबा श्याम की नगरी खाटूश्यामजी में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

खाटूश्यामजी, [प्रदीप सैनी ] बाबा श्याम की नगरी खाटूश्यामजी में लक्खी मेले से पहले ही भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। लाखों भक्त बाबा का दीदार कर रहे हैं। लक्खी मेला 22 फरवरी से शुरू होगा। मेले से पहले ही खाटू नगरी में रौनक लौटने लगी हैं। खाटू नगरी चारों ओर से केसरिया ध्वज से अटी हुई नजर आती हैं। श्याम भक्तों का रेला दिनोंदिन लगातार बढ़ता जा रहा हैं। खाटू नगरी बाबा श्याम के जयकारों से गुंजायमान हो उठी। दूरदूराज से आ रहे भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन कर मनौतियां मांगी। उत्तराखंड से आए भक्तों की टीम में डाॅ ऊषा नरेंद्र जैन ने बताया कि हारे के सहारे बाबा खाटूश्यामजी के दर्शन करने पर मन को बहुत अच्छा सुकून मिला।