Posted inSikar News (सीकर समाचार), धर्म कर्म

प्रभात फेरी में भी उमड़ा श्रद्धा का जनसैलाब

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] श्रीमद् भागवत कथा वाचक परम पूज्य गोवत्स राधाकृष्ण जी महाराज के सानिध्य में निकल रही शहर अलग अलग इलाकों में प्रभात फेरी में भी श्रद्धा का जन सैलाब उमड़ रहा है। कीर्तन के साथ बडी तादाद में महिला, पुरूष व बच्चे महाराजश्री के सानिध्य प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाल रहे हैं। शुक्रवार को निकली प्रभात फेरी में एक हजार से ज्यादा श्रद्धालु थे । शुक्रवार को प्रभातफेरी श्याम जी के मंदिर से निकली जबकि इससे पहले गणेश जी के मंदिर,मुरली मनोहर मंदिर में निकली जबकि शुरुआत में सैनी माली बालाजी मंदिर से हुई।