Posted inआध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi), नीमकाथाना

शारदीय नवरात्र में माता शाकंभरी के दरबार में श्रद्धालुओं की लगी भीड़

उदयपुरवाटी. निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ शक्तिपीठ सकराय धाम मां शाकंभरी के मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। नवरात्र के दूसरे दिन माता के दरबार में दूर दराज से श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। दूर दराज से आए कई भक्त तो 9 दिन तक माता के परिसर में ठहरे हुए है। सुबह शाम आरती के दौरान मौजूद रहकर दिन में पूजा अर्चना कर रहे हैं। सुबह मंगला आरती में शामिल होकर दिनभर माता का पाठ करते हैं। इसके अलावा उद्योगपति, जनप्रतिनिधि, सहित सैकड़ों श्रद्धालुओ ने माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की।