Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

डाक कावड़ : जीणमाता मंदिर से शुरू हुई यात्रा डेढ़ सौ मिनट में घाटवेश्वर महादेव मंदिर पहुंची

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] मास सावन के चलते भगवान शिव की शिवभक्त अलग-अलग अंदाज में भक्ति कर रहे हैं। सावन में भगवान शिव के कावड़ियों द्वारा कावड़ लाकर चढ़ाई जा रही है। इसी कावड़ यात्रा में भक्त डाक कावड़ यात्रा भी कर रहे हैं, जहां कस्बे से पहले चरण में सोमवार को दोपहर दो बजे श्री शिव कावड़ संघ घाटवा के सदस्य कावड़ लाने जीणमाता पहुंचे। वहां से पूजा-अर्चना करने के बाद शाम 5:30 बजे डाक कावड़ यात्रा शुरू हुई। कावड़ संघ के सदस्य सुरेश कटारिया व सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पहले चरण में सावन के तीसरे सोमवार को जीणमाता से 21 दलीय कावड़ संघ में दो यात्री कावड़ लेकर पैदल चलें, बाकी बाइक पर सवार थे। बता दें कि इस डाक कावड़ यात्रा के तहत रास्ते में पैदल चल रहे यात्री थोड़ी-थोड़ी दूरी तय करने पर बाइक पर सवार अन्य दो यात्रियों को सौंपते हुए आगे बढ़ते हैं। फिर दो यात्री उसी कावड़ को दौड़कर दूरी तय करते हैं। इसी तरह यह प्रक्रिया नियत स्थान तक अपनाई जाती है। कटारिया ने बताया कि शाम 7 बजे श्री शिव कावड़ संघ के सदस्यों द्वारा श्री घाटवेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर महादेव का जलाभिषेक किया गया। सावन के अगले आने वाले सोमवार को अबकी बार यह दल पांचोता कुंड से डाक कावड़ लाएगा ।