Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

63 घण्टे में हरिद्वार से दांता डाक कावड़ लेकर आये

जगदीश 21 वीं बार कावड़ लेकर आया

डाक कावड़ियों का दांता में किया स्वागत

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] डाक कावड़ियों का दांता पहूंचने पर व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य लोगों ने जगह जगह स्वागत किया।नीलकण्ठ सेवा समिति, दांता द्वारा डाक कावड हरिद्वार से पैदल 14 जुलाई को शुरू की ओर दांता 522 किलोमीटर मात्र 63 घण्टे में हरिद्वार से दांता डाक कावड़ लाकर नीलकंठ सेवा समिति के 22 शिवभक्तों ने रविवार शाम को भगवान शिव का जलाअभिषेक किया।

दांता का शिवभक्त जगदीश कुमावत कई सालों से कांवड़ लेकर आ रहा है। इस बार 21 वीं कावड़ हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर आया । इसे पहले भी जगदीश उत्तर प्रदेश के हरिद्वार और महाराष्ट्र के त्र्यम्बकेश्वर से व मध्यप्रदेश के उज्जैन व ओंकारेश्वर से कांवड़ ला चुका है। जगदीश पांच वर्ष पहले 1100 किलोमीटर पैदल चलकर कावड़ लेकर आया था।