Posted inChuru News (चुरू समाचार), धर्म कर्म

देवकिशन स्मृति सेवा समिति रतनगढ़ का प्रथम वार्षिकोत्सव सम्पन्न

देवकिशन स्मृति सेवा समिति रतनगढ़ का प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया  महामंडलेश्वर स्वामीअर्जुनदासजी महाराज दादूपंथी,श्रीदादू द्वारा बगड़ के गौरवपूर्ण सानिध्य में देवकिशन स्मृति सेवा समिति,रतनगढ़ के प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे  विशिष्ट जन सम्मान समारोह,रक्तदान शिविर एवं कवि सम्मेलन आयोजन प्रमुख थे । कार्यक्रम अध्यक्षता रामावतार गुप्ता जिला कलेक्टर चूरू , विशिष्ट अतिथि राहुल  बाहरथ पुलिस अधीक्षक चूरू, संजू पारीक (RAS) आदि सम्माननीय जन उपस्थिति रहे ।