Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

रतिनाथ महाराज का देवलोकगमन, अनेक स्थानों पर बाजार बंद की घोषणा

रतिनाथ महाराज के सम्मान में कल बाजार रहेंगे बंद

सीकर, बऊ धाम आश्रम के पीठाधीश्वर संत रतिनाथ महाराजश्री शुक्रवार को प्रातः मुम्बई में ब्रह्मलीन हो गए हैं, समाधी कल 24 दिसंबर को बऊधाम में होगी। सोशल मिडीया पर लोग लगातार महाराजश्री को अपनी श्रृद्धांजलि दे रहे है। वही शेखावाटी के अनेक स्थानों पर बाजार बंद की घोषणा भी गई है। इसी क्रम में लक्ष्मणगढ़ में भी बाजार बंद की घोषणा की गई है। भगवा रक्षा वाहिनी के अध्यक्ष जय शंकर पुजारी महामंत्री अमित जोशी ने महाराज श्री के सम्मान में बंद का आव्हान किया है जिसका लक्ष्मणगढ़ व्यापार संघ ने भी समर्थन किया है।व्यापार संघ के अध्यक्ष विष्णु भूत ने सभी व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील करते हुए महाराज श्री के सम्मान मे बंद को सफल बनाने की अपील की है। वही मंडावा धरा पर अवतरित संत शिरोमणि रतिनाथ महाराज के देवलोकगमन गमन पर उनके सम्मान में 24 दिसंबर शनिवार को मंडावा के बाजार बंद रहेंगे तथा इसी दिन शाम 4 बजे नगरपालिका चौक में सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी।