Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

श्याम बाबा की एक झलक पाने के लिए भक्त हो रहे है लालायित

एकादशी का मुख्य मेला 20 मार्च को होगा आयोजित

सीकर, जिले के दांतारामगढ़ तहसील अन्तर्गत खाटूश्यामजी में रविवार को श्याम बाबा के मेले के आठवें दिन बाबा के दरबार में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। श्याम बाबा की एक झलक पाने के लिए भक्त लालायित हो रहे है। रींगस से पदयात्रा करके आने वाले भक्त तोरण द्वार पर गुलाल से होली खेल रहे हैं तो कोई बाबा श्याम के भजनों पर थिरकता हुआ नजर आ रहा है। मेले में अब तक करीब 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। खाटू में मुख्य मेला 20 मार्च को आयोजित होगा। खाटू में 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था को अंजाम दे रहे है।

जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण :—
रविवार को मेले में व्यवस्थाओं का जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर कमेटी के सदस्यों को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ एवं मेला मजिस्ट्रेट गोविन्द सिंह भींचर, प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस अधिकारी साथ रहें।