Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सालासर बालाजी के लक्खी मेले में पहुंचे श्रद्धालु

शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण के कारण शाम 4.15 बजे बंद हो जाएंगे पट

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सालासर बालाजी का लक्खी मेला परवान पर है। पहले नवरात्रा से लेकर शरद पूर्णिमा तक लाखों श्रद्धालु बालाजी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को चतुर्दशी के दिन करीब एक लाख लोग बालाजी के दर्शन के लिए पहुंचे। मेले को लेकर मंदिर मैनेजमेंट और प्रशासन ने जरूरी इंतजाम किए हैं। वहीं श्रद्धालुओं ने भी जगह-जगह भंडारे लगाए।हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि वैसे तो श्रद्धालु पहले नवरात्रा से ही सालासर आना शुरू कर देते हैं। धीरे धीरे यह संख्या बढ़ती जाती है और दशहरे तक मेला परवान पर जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार 28 अक्टूबर शनिवार को पूर्णिमा के दिन चन्द्र ग्रहण होने के कारण दोपहर बार 4.15 बजे मन्दिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। जो 29 अक्टूबर की सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे।