Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

20 गज की दूरी से ही श्रद्धालु कर पाएंगे जीण माता के दर्शन

फूल माला व प्रसाद नहीं चढ़ाया जाएगा

पलसाना, [राकेश कुमावत ] जीण माता कोरोना के बढ़ते मामलों को चलते जहां प्रशासन लोगों को घरों से अनावश्यक बाहर नहीं निकलने और सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस की पालना करने के लिए अपील कर रहा है। वही जीण माता के रजत पुजारी ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खुला रहेगा। मंदिर से 20 गज की दूरी पर श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे। फूल माला व प्रसाद नहीं चढ़ाया जाएगा। दर्शनार्थियो को मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा , कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भक्तों को माता के दर्शन करवाए जाएंगे इससे पहले मंदिर प्रांगण को सैनिटाइजर किया गया।