Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

धोली सती मन्दिर में भाद्र अमावस्या महोत्सव पर वार्षिकोत्सव मेला नही भरेगा

कोरोना वायरस के संक्रमण व वैश्विक महामारी को देखते हुए

फतेहपुर शेखावाटी(बाबूलाल सैनी) कस्बे के धोली सती मन्दिर बिदंल कुलदेवी सेवा संस्थान में भाद्र अमावस्या महोत्सव पर वार्षिकोत्सव मेला नही भरेगा कोलकाता कमेटी सचिव प्रदीप सराफ ने बताया की कोरोना वायरस के संक्रमण वैश्विक महामारी को देखते हुए विश्व के सभी देशों में इसका प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। भारत में भी संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है, और इसके उपचार में काफ़ी समय और संयम की आवश्यकता होती है। वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकारों ने सभी प्रकार के सामाजिक व धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध लगा रखा है। प्रबंध कमेटी ने अपने सामाजिक दायित्व, यात्रियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया कि आगामी भाद्र अमावस्या महोत्सव 19 अगस्त को धोली सती मन्दिर कमेटी , बिदंल कुलदेवी सेवा संस्थान में वार्षिकोत्सव मेला या किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। यात्रियों के लिए दर्शन व ठहराने, भोजन और प्रसाद आदि की व्यवस्था भी नहीं रहेगी।