Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

धूमधाम से मनाया संकट मोचन हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव

संकट मोचन भक्त मंडल के तत्वावधान में

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] ढ़ाणी बास स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर का 13वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। संकट मोचन भक्त मंडल के तत्वावधान में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के धार्मिक कार्यक्रम के तहत गुरूवार सुबह हनमानजी महाराज का विशेष श्रृंगार तथा आरती के बाद 8.15 बजे पुजारी परिवार की ओर से बाबा को प्रसाद का भोग लगाया गया। इससे पूर्व रात को जागरण में जोधपुर वाले त्रिलोकसिंह नगसा एंड पार्टी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देवी—देवताओं के भजन प्रस्तुत किए तथा नृत्य कलाकारों ने चरी नृत्य, आंखो से अंगुठी उठाना आदि हैरतअंगेज करतब दिखाकर श्रोताओं को दांतो तले अंगुली दबाने पर विवश कर दिया। जागरण शुभारंभ पर हंसराज दुगड़, विमल दुगड़, मनोज पारीक, दीनदयाल प्रजापत, महेंद्र मारू, राजू प्रजापत, परमानंद प्रजापत, हंसराज सुथार, कन्हैयालाल, शुभकरण, देवाराम आदि ने गायक कलाकारों का अभिनंदन किया।