Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

भव्य जुलूस के साथ हुआ दुर्गा पूजा विसर्जन और रावण दहन

शहर के विभिन्न हिस्सों और आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] नौ दिवसीय नवरात्र में शहर के विभिन्न हिस्सों और आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव का मंगलवार शाम को भव्य जुलूस के साथ विसर्जन किया गया। दोपहर बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में मां अंबे की प्रतिमा को सजाकर तथा विभिन्न प्रकार की झांकियों को सजाकर शहर के मुख्य रास्तों से होते हुए पंचायत समिति के पीछे बने जोहरे में विसर्जन किया गया। इसके साथ ही लगभग 30 फीट ऊंचे बने रावण का दहन भी किया गया। रावण दहन के दौरान शानदार आतिशबाजी की गई। इस मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि और हजारों की तादाद में आम जन मौजूद रहे।