Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

श्री नृसिंह भगवान मन्दिर में महिला भक्तों ने फूलों की होली के साथ फागोत्सव मनाया

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत ] स्थानीय घंटाघर के पास स्थित श्री नृसिंह भगवान मन्दिर में रविवार को फागोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। फागोत्सव के अवसर पर मंदिर में भव्य सजावट की गई। सवा दो घंटों के के संकीर्तन के पश्चात पुष्पवर्षा कर फूलों की होली खेलते हुए फागोत्सव मनाया गया। समारोह में रचना हरितवाल, सीमा बोगड़ ने आयोजकीय भूमिका निभाई। इस अवसर पर सविता, पायल, दीपा सुरोलीया, नीतू धर्ङ, नीरू, सरोज, विजयलक्ष्मी, भानुप्रिया, गायत्री, मोहनी आदि महिला भक्तगण उपस्थित थें। मंदिर समिति की ओर से फागोत्सव समारोह के बाद प्रसाद का वितरण किया।