Posted inChuru News (चुरू समाचार), धर्म कर्म

सालासर धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

बाबा के जयकारों से गुंजायमान हुआ सालासर धाम

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ के सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में चैत्र पूर्णिमा पर लगने वाला मेला मंगलवार को परवान पर रहा, हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि मंगलवार व पूर्णिमा एक दिन होने पर हनुमान जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी,लाखों भक्तों ने बाबा के दरबार शीश झुकाकर देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इस दौरान पूरा सालासर बालाजी धाम सिन्दूरीमय व बाबा के जयकारों से गुंजायमान हो गया।हाथ मे लाल पताकाएं लिये गुलाल उड़ाते हुए भक्तों ने बाबा के दरबार दर्शन कर शीश झुकाया।मंगलवार को पूर्णिमा होने की वजह से अदभुत संयोग होने की वजह से सालासर धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मन्दिर में धौक लगाकर पूजा अर्चना की।ऐसी मान्यता है कि मन्दिर में मनोकामना का नारियल बांधने से बाबा अपने भक्तों की हर इच्छा पूरी करते हैं इसके बाद में श्रद्धालु व भक्त संत मोहनदास महाराज की समाधि पर जाकर दर्शन करते हैं।