Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

फतेहपुर शेखावाटी में श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर का स्थापना दिवस मनाया

नगर आराध्य देव श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर के 488 वें स्थापना दिवस के मौके पर सुरत सहित अन्य प्रवासी लोगों ने बड़े हर्षोउल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया। मन्दिर में भजन मण्डली की महिलाओं ने सुबह से ही भजन किर्तन किया। वहीं वृदावन के कारीगरों द्वारा बाबा के दरबार की फूलों से भव्य सजावट की गई। वही रंग बिरंगी रोशनी से मन्दिर जगमगाया। महिलाओं द्वारा दिन मे भजन किर्तन किया गया। देर रात तक मन्दिर में धर्मिक कार्यक्रमों का अयोजन हुआ।