Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

गायत्री महायज्ञ के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित

आगामी 21 फरवरी से 24 फरवरी तक होने वाले विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए आज एस.के. स्कूल खेल मैदान संख्या-2, सीकर पर भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रांतीय कार्यालय पुष्कर से टीम पधारी और शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि घनश्याम पालीवाल ने यज्ञ का महत्व बताया और साथ ही सभी परिजनों से आह्वान किया कि वे इस विराट आयोजन को अपने तन, मन, व धन के सहयोग से सफल बनावे। भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में संपूर्ण सीकर जिले से परिजन और सक्रिय कार्यकर्ता आए और पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ के साथ भूमि पूजन को संपन्न किया। 21 फरवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होने वाला यह महायज्ञ 24 फरवरी तक चलेगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।