Posted inSikar News (सीकर समाचार), धर्म कर्म

घट स्थापना के साथ ही शक्ति पीठ जीण माता का मेला शुरू

सीकर में

शक्ति पीठ जीण माता घट स्थापना के साथ ही शनिवार को नवरात्रि मेला शुरू हो गया । प्रथम दिन मुख्य मंदिर स्थित देवी की प्रतिमा को पंचामृत स्नान के साथ बाद सिंदूरी चोला अर्पित किया गया। जीण माता मंदिर ट्रस्ट के सुरेंद्र पुजारी, कमल जागीरदार, दिलीप पुजारी आदि ने बताया कि प्रथम नवरात्रि पर संपूर्ण मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया तथा विशेष प्रसाद माता व विशेष पोषक धारण करवाएं। इसके बाद माता की महाआरती हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महा आरती के बाद माता को महा प्रसाद अर्पित कर भक्तों को वितरण किया गया। नो दिवसीय यात्रा के दौरान अनेक भक्त जन माता के दरबार में रहकर नवरात्रि उपवास व उपसुना करने पहुंचे हैं। इसी बीच पुलिस उप अधीक्षक कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं । अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि जीणमाता का मेला वर्ष में दो बार आयोजित होता है जो शनिवार से शुरू हो गया हैै, मेले से जुड़ी सभी प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। स्थानीय स्तर पर ग्राम पंचायत व मंदिर कमेटी के माध्यम से पार्किंग, अतिक्रमण व अन्य व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मेला मजिस्ट्रेट दांतारामगढ़ उपखण्ड मजिस्ट्रेट अशोक रणवां, तहसीलदार हरि सिंह सहायक मेला मजिस्ट्रेट दांतारामगढ़ द्वारा नियमित मेले की निगरानी की जाएगी। इसके अलावा विकास अधिकारी दांतारामगढ़, सरपंच जीणमाता, मंदिर कमेटी इस प्रकार की व्यवस्था करेंगे की अष्टमी व नवमी को काफी संख्या में श्रृदालु दर्शन के लिए आयेंगे तो उस समय भी सभी प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे।