Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

घट स्थापना के साथ जीण माता का लक्खी मेला शुरु

उमड़ रहे है श्रद्धालु

सीकर [नरेश कुमावत] सीकर जिले का प्रसिद्ध जीणमाता का मेला आज रविवार को घट स्थापना के साथ लक्खी मेला शुरु हुआ। शाही पोशाक व कोलकाता से मंगवाए विशेष फूलों से श्रृंगारित जीण माता के दर्शनो के लिए अल सुबह से ही श्रद्धालु उमर पड़े। मुख्य मंदिर में महेंद्र पुजारी, सुरेंद्र पुजारी आदि पुजारियों ने विधिवत घट स्थापना करवाकर मेले की शुरुआत की। प्रथम नवरात्रि रविवार के दिन अवकाश के कारण मुख्य मंदिर में दोपहर को विशेष भीड़ रहने से श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए खासी मस्क़त करने पड़ी। इससे पूर्व जीणमाता की महाआरती में भी श्रद्धालुऔ का तांता लगा रहा। भवंरावाली माता मंदिर, हर्षनाथ मंदिर, पहाडी़ पर स्थित काजल शिखर मंदिर में भी भक्तों ने दर्शन किए। आस्था के समागम जीण माता के लक्खी मेले नव सवंतसर के प्रथम दिन नवाचारो व श्रद्धालुओ की सुविधार्थ विभिन्न व्यवस्थाओं की शुरुआत का सिलसिला चला। प्रथम नवरात्रा के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए ओर माँ जीण भवानी से मनौतिया मांगी।