Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

गौ सेवार्थ नानी बाई का मायरा का आयोजन

बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में

सादुलपुर (नीरज सैनी) राजगढ़ शहर जोगी आश्रम के बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में गौ सेवार्थ नानी बाई का मायरा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में कथावाचक भजन गायक उपेंद्र जी पांड्या कथा का वाचन कर रहे है । कथा का काफी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने आनंद लिया कथा का आयोजन 11-13 अक्टूबर दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 तक बजे किया जा रहा है श्रोताओं द्वारा कथा में गौ माता की सेवा के लिए चारे पानी और नगद राशि का दान कर गौ माता की सेवा मे सहयोग कर रहे हैं पंडाल में काफी संख्या में श्रोताओं का तांता लगा हुआ है।