Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

ग्राम कांगड की गौशाला में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू

रतनगढ़ उपखण्ड के ग्राम कांगड की गौशाला में सोमवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा शुभारंभ के अवसर पर गायत्री परिवार की सानिध्य में विशाल कलश यात्रा निकाली गई जो ग्राम के श्री ठाकुरजी मंदिर से होकर कथा स्थल पर पहुंची। मंदिर से कथा स्थल तक की दुरी लगभग 2 किमी से अधिक होने के बावजूद भी सैंकड़ों मातृशक्तियां भक्तिमय भाव से कलश यात्रा को यादगारमय मनाया। कथा के प्रथम दिवस व्यासपीठ का पूजन मुख्य यजमान भगवानाराम चाहर ने सपत्निक किया।