Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

गुर्जर समाज के आराध्या देव की जयंती समारोहपूर्वक मनाई

भगवान देवनारायण की

सुजानगढ़, गुर्जर समाज के आराध्या देव भगवान देवनारायण की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। नरेंद्र गुर्जर ने बताया कि भगवान के 1108वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में शुक्रवार की रात्रि को परंपरागत फड़ का आयोजन किया गया। जिसमें आगुन्ता से आए लोक कलाकार देवाराम एण्ड पार्टी ने परंपरागत नृत्य के साथ भगवान देवनारायण की सचित्र कथा सुनाई। वहीं शनिवार को सुबह मंदिर परिसर में ही भगवान की ज्योत ली गई। पुजारी गुमानाराम, गोपाल गुर्जर द्वारा पूजा अर्चना की गई तथा ज्योत के दर्शन के लिए समाज के लोगों की भीड़ उमड़ी। उसके बाद श्री वीर गुर्जर नवयुवक मंडल की ओर से शोभायात्रा का आयोजन किया गया। देवनाराण्यण मंदिर परिसर से निकली शोभायात्रा शहर के पुराने बस स्टेंड, स्टेशन रोड़, गांधी चौक, गणेश मंदिर आदि स्थानों से वापस देवनारायण मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में भगवान देवनारायण की झांकी व ज्योत के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। भजनों पर सैंकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष नाचते गाते चल रहे थे। इस दौरान सवाई भोज, साडू माता, काला भैरूं, गौरा भैंरू की झांकियां भी सजाई गई। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया।