Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

हरे पेड़-पौधों से सजाया जीण माता का मंदिर

कोरोना महामारी को रोकने के लिए की माँ से अर्ज

सीकर(नरेश कुमावत) जिले के प्रसिद्ध जीण माता धाम में हर साल की भांति इस साल के पर्व तीज पर जीण माता का भव्य सिंगार किया व माता के हरे पेड़ पौधों से जीण माता का मंदिर सजाया। चूरमा का महाप्रशाद का भोग लगा कर महा आरती करके कोरोना महामारी को रोकने के लिए माँ को अर्जी लगाई । लहरिया के साथ माँ का सिंगार किया यह जानकारी पुजारी श्याम पराशर ने दी व पुजारी बजरंग लाल , प्रकाश पुजारी आदि मौजूद थे। पुजारी परिवार ने बताया कि लोग अपने घरों में ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए तीज माता की पूजा करें।