Aaj Ka Rashifal 7 January 2026 Horoscope, : आज बुधवार का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है। बता दे कि दैनिक दिनचर्या ग्रहों कि स्थति पर निर्भर होती है और आज ग्रहों की स्थिति: गुरु मिथुन राशि में, चंद्रमा और केतु सिंह राशि में। सूर्य, बुध, शुक्र, मंगल धनु राशि में। राहु कुंभ राशि में और शनि मीन राशि के गोचर में हैं। चलिए जानते है मेष से मीन सभी 12 राशियों का 7 जनवरी का राशिफल
मेंष आज का राशिफल : आम तौर पर मजबूत सितारा हर फ्रंट पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, मगर संतान की तरफ से कुछ परेशानी रह सकती है।
वृष आज का राशिफल : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए कोई भी यत्न सहजता के साथ न करें, वैसे आम हालात अनुकूल चलेंगे।Aaj Ka Rashifal
मिथुन आज का राशिफल : सितारा कामकाजी तौर पर आपको व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा, मगर घटिया लोगों की शरारतों से बेखबर न रहना चाहिए।
कर्क आज का राशिफल : बेशक सितारा आमदन के लिए तो अच्छा है, तो भी हर यत्न बहुत सजग रहकर करना चाहिए, क्योंकि सितारा किसी पेमैंट को फंसाने वाला है।
सिंह आज का राशिफल : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना जरूरी होगा।
कन्या आज का राशिफल : सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला, इसलिए न तो कोई इंपोर्टेन्ट काम हाथ में लें, और न ही सफर करें।Aaj Ka Rashifal
तुला आज का राशिफल : सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग, प्रोग्रामिंग, प्लानिंग फ्रूटफुल रहेगी, वैसे हर तरह से बेहतरी होगी।
वृश्चिक आज का राशिफल : सरकारी कामों के लिए सितारा सुदृढ़ तो है, किंतु आपको कोई भी यत्न या भागदौड़ लाइटली नहीं करनी चाहिए।
धनु आज का राशिफल : कामकाजी दशा संतोषजनक, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, मगर सावधान रहें क्योंकि किसी बाधा के उभरने का डर रहेगा।
मकर आज का राशिफल : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान के मामले में लापरवाही न बरतें, नुकसान का भी डर।Aaj Ka Rashifal
कुंभ आज का राशिफल : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए मन बनाएंगे उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी।
मीन आज का राशिफल : दुश्मनों से फासला रखें क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर न छोड़ेंगे, नुकसान का भी डर।