Posted inआध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

Aaj ka Rashifal: सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा 11 जनवरी का दिन? पढ़ें आज का राशिफल

Aaj ka Rashifal 11 January 2026: आज सभी राशियों का राशिफल जारी हो गया है। बता दे की आपकी दैनिक दिनचर्या ग्रहों की स्थिति पर निर्भर करती है आज रविवार को ग्रहों की स्थिति- गुरु मिथुन राशि में। केतु सिंह राशि में। चंद्रमा तुला राशि में। सूर्य, बुध, शुक्र, मंगल धनु राशि में। राहु कुंभ राशि में और शनि मीन राशि के गोचर में चल रहे हैं।

मेष आज का राशिफल : डिस्टर्ब तथा अशांत परेशान मन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने का हौसला न रख सकेंगे। Aaj ka Rashifal

वृष आज का राशिफल :: यत्न करने पर आपको अपनी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने में कामयाबी मिलेगी, मगर पांव फिसलने का डर रहेगा।

मिथुन आज का राशिफल : यत्न करने पर किसी जायदादी काम में उभर रही कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर रहेंगे।

कर्क आज का राशिफल : आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हिम्मती, उत्साही, कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा व्यस्त रखेगा।

सिंह आज का राशिफल : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा-मुश्किल हटेगी।Aaj ka Rashifal

कन्या आज का राशिफल :: कारोबारी कामों की दशा संतोषजनक, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर मौसम के एक्सपोइयर से अपना बचाव रखें।


वृश्चिक आज का राशिफल :: खेती उत्पादों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं एव गारमैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

धनु आज का राशिफल :: सरकारी-गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, विरोधी कमजोर-तेजहीन रहेंगे। Aaj ka Rashifal

मकर आज का राशिफल :: आम सितारा मजबूत जो आपको हर मोर्चा पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, हर तरह से बेहतरी होगी।

कुंभ आज का राशिफल :: खान-पान संभल-संभाल कर करें क्योंकि पूरा परहेज रखने के बावजूद पेट बिगड़ा सा रहेगा, सफर भी टाल दें।

मीन आज का राशिफल :: कारोबारी दशा सुखद, आपको अपने प्रोग्रामों को आगे बढ़ाने में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति कंसिडरेट रहेंगे।