Posted inSikar News (सीकर समाचार), धर्म कर्म

जीणमाता धाम में दुर्गा अष्टमी पर श्रद्धालुओं की उमड़ी अपार भीड़

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] मां जीण भवानी का नवरात्रों का मेला 2024,

सिंह चढ़ी मां दुर्गा के भक्त कर रहे दीदार,

मां अम्बे भवानी के जयकारों से वातावरण हुआ गुंजायमान,

आठवें दिन तक सात लाख भक्तों ने मां की चौखट पर नवाया शीश,

मेला मजिस्ट्रेट गोविन्द सिंह भींचर मेले की गतिविधियों पर रखे है नजर,

डिवाईएसपी जाकिर अख्तर के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े है इंतजाम,

नौ दिवसीय नवरात्रों के मेले का कल होगा समापन,