Posted inSikar News (सीकर समाचार), धर्म कर्म

श्री करणी मंदिर में हुई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

कलश यात्रा व भंडारे का किया आयोजन

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] निकटवर्ती ग्राम चारणवास बड़का में श्री करणी मंदिर में प्रकाश बाईसा के पावन सानिध्य में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत कलश यात्रा निकाली गई। कविया परिवार ने बताया कि कलश यात्रा ग्राम के मुख्य मार्गों से होती हुई मंदिर परिसर पहुंची। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन हुआ जिसमें यजमानों ने पूर्णाहुति दी। मंदिर में प्रकाश बाईसा के पावन सानिध्य में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। फिर दोपहर में भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इससे पहले रात्रि चिरजां जागरण का आयोजन हुआ जिसमें चिरजां गायक श्रीपाल सिंह कविया ने शानदार चिरजां गायन की शानदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।