Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

इस बार नहीं भरेगा गोगा जी महाराज का मेला

झारिया की सिद्ध पीठ गोगाजी धाम पर

चूरू, [दीपक सैनी ] जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव झारिया की सिद्ध पीठ गोगाजी धाम पर इस बार मेला नहीं भरेगा। धाम के भगत ओम प्रकाश स्वामी महाराज सभी गोगा जी भक्तों को आग्रह किया है कि सभी अपने निशान की धोक अपनी गोगामेडी में लगाएं और देश की खुशहाली की मनोकामना करें। इस बार भादवा शुक्ल पक्ष कि अष्टमी और नवमी को दो दिवसीय चानणा गोगाजी का मेला भरता है। यह मेला गोगाजी धाम पर लगातार होता आया है इस बार कोरोना महामारी के कारण राज्य सरकार व प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार दिनांक 26 अगस्त एवं 27 अगस्त 2020 को गोगा जी महाराज का मेला नहीं भरेगा ।