Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

इस वर्ष नहीं भरेगा गोगाजी का मेला मंदिर कमेटी ने लिया निर्णय

घरों में ही लोकदेवता जाहरवीर गोगाजी महाराज की धोक लगाएं

रतननगर, [शंकर कटारिया ] गोगानवमी के उपलक्ष में मुख्य गोगामेड़ी में आयोजित होने वाला मेला इस वर्ष नहीं भरेगा। कोरोना-19 वायरस को रोकने के लिए संक्रमण की अनलाॅक प्रक्रिया में केंद्र सरकार व राज्य सरकार के दिशा-निर्देंशो की पालनार्थ कस्बे के वार्ड न. 15 में स्थित मुख्य गोगामेड़ी मंदीर परिसर में हर वर्ष भादवा बदी नवमी को आयोजित होने वाला लोकदेवता जाहरवीर गोगाजी महाराज का मेला इस वर्ष नहीं भरेगा। मंदिर मेला आयोजन कमेटी रतननगर से श्यामलाल ने बताया कि कोविड महामारी के कारण मेला आयोजित नहीं करने का प्रशासन के सख्त आदेश है, अतः कमेटी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। कि गोगामेड़ी मंदीर परिसर में दिनांक 13 अगस्त गुरूवार को लोकदेवता जाहरवीर गोगाजी महाराज का मेला इस वर्ष स्थगित कर दिया गया है मेडी के भक्त पूर्णमल मेघवाल ने गोगाजी महाराज के प्रति आस्था लेकर आने वाले भक्तों से अपील की है, कि वे अपनें घरों में ही लोकदेवता जाहरवीर गोगाजी महाराज की धोक लगाएं।