Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

जीण माता में चैत्र नवरात्र के अवसर पर चल रहा मेला परवान पर

जिला कलेक्टर सी आर मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि

सीकर जिले के प्रसिद्ध आस्था धाम जीण माता में चैत्र नवरात्र के अवसर पर चल रहा मेला इस समय परवान पर है। मेले के अवसर पर देश भर से हजारों श्रद्धालु इस समय जीण माता पहुंचकर माता जीण भवानी के दर्शन कर रहे हैं। जीण माता के मेले को लेकर मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं जिससे किसी तरह की कोई परेशानी यहां आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं हो सके। जिला कलेक्टर सी आर मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जीण माता मेले को लेकर जिले के सभी अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं तथा मेले के दौरान जीण माता में विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं जिससे यहां आने वाले किसी भी श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो ओर यहा आने वाले श्रधालु आराम से जीण माता के दर्शन कर सके।