जीणमाता मेले के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त।

जिला कले€टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नरेश कुमार ठकराल ने आदेश जारी कर 18 से 25 मार्च तक जीणमाता में आयोजित होने वाले मेले में कानूून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ओमप्रकाश शर्मा उपखण्ड मजिस्ट्रेट दांतारामगढ़ को मेला मजिस्ट्रेट तथा इनकी सहायतार्थ सीमा खेतान तहसीलदार दांतारामगढ़ को ड्यूटी मजिस्टे्रट नियूक्त किया गया है। नियू€त ड्यूटी मजिस्टे्रट्स मेले में समुचित प्रबन्धों पर निरन्तर कड़ी निगरारी रखेंगे एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी संभव कदम उठायेंगेेे तथा प्रत्येक घटनाक्रम से जिला मजिस्टे्रट को निरन्तर सूचित रखेेंगे।