Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीराम कथा का शुभारंभ

सरदारशहर में

सरदारशहर,श्रीराम कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। जो राजवाला कुआ शिवालय से मुख्य मार्गों से होते हुए कथा स्थल ताल मैदान पहुंची। जहां कथा आयोजक परिवार के चुन्नीलाल, पुरूषोत्तम, शिवशंकर, सुरेन्द्रकुमार, अंजनीकुमार जैसनसरिया सहित परिवारजनों ने व्यासपीठ की पूजा अर्जना की। आचार्य कृष्णानन्द आत्रेय व प्रदीप पारुल आत्रेय के सान्निध्य में संगीतमय नवाह्नपारायण का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में कथा वाचन संत मुरलीधर महाराज, विधायक पं भंवरलाल शर्मा, गिरधारीलाल जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष अनिल शर्मा, शंकर एण्ड शंकर सहित श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु महिलाएं सिर पर कलश धारण कर भजन-कीर्तन करते चल रही थी।