Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

कंस के अत्याचार से दहल उठी धरती

वृन्दावन रास महोत्सव में कंस और भगवान कृष्ण का वृतांत पर आत्मविभोर हुए दर्शक

तारानगर [विशाल आसोपा] स्थानीय बंका धर्मशाला में कंस के अत्याचार से धरती दहल उठी और चारो ओर त्राहि-त्राही मच उठी। कंस के शासन में मानव जाति को  प्रताड़ित कर मारना ,काटना चालू कर दिया। जिससे ऐसे हालात मानव जीवन को आततायियों द्वारा नष्ट करना शुरू हो गया। भगवान ने अत्याचार को बंद करने के लिए जन्म लेना पड़ा। इसलिए हर एक अत्याचार का अंत निश्चित है । इसके लिए भगवान स्वयं आते है। महोत्सव में पूर्व पालिकाध्यक्ष जसवंत स्वामी ने भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में पूनमचंद सरावगी,सुभाष चंद्र शर्मा,शिवकुमार सरावगी,ओमप्रकाश सरावगी,मांगीलाल शर्मा,रमेश शारदा सहित कस्बे  व आसपास के श्रद्धालु शामिल हुए।