Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

कांटिया गांव में 251 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

गोविंद दास महाराज की मूर्ति स्थापना कल विशाल भंडारे का आयोजन होगा

सीकर (नरेश कुमावत) जिले के दांतारामगढ़ कस्बे के कांटिया गांव में आज सोमवार को डी जे की धुन पर विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गांव के मुख्य चौक से रवाना होकर व गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए गोविंद दास आश्रम पहुंची। कलश यात्रा में 251 महिलाएं शामिल थी। कल मंगलवार को प्रातः देव पूजन हवन व चरण पादुका नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन होगा। और गोविंदास महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी व पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा यह आयोजन कांटिया के समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा है।