Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

खाटू में नीले घोड़े पर नगर भ्रमण को निकले श्याम

बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले में आज एकादशी के पावन अवसर पर रथयात्रा निकाली गयी। बाबा श्याम नीले घोडे पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण को निकले। बाबा श्याम की सवारी शाही लवाजमे के साथ श्याम मंदिर से आरम्भ हुई। रथयात्रा के साथ हजारों श्याम भक्त नाचते-गाते गुलाल,अबीर उडाते हुए साथ चल रहे थे। बाबा श्याम की दीवानगी में मस्त श्याम प्रेमी कभी नाचत-गातेे रहे तो कभी गुलाल उडाते हुए मस्ती में नहाते नजर आये। वहीं रथयात्रा के दर्शन करने के लिए गलियों में धर्मशालाओं की छतों पर श्याम भक्त व ग्रामीण अटे रहे। बाबा श्याम के रथ के दीदार पाने के लिए प्रसाद लेने की भक्तों में होड लगी रही। रथयात्रा नगर के प्रमुख मार्गाें से होते हुए मुख्य बाजार पहुंची जहां पर बाबा श्याम की आरती की गयी। वही देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। पुरे दिनभर लाइने जय श्री श्याम के उद्घोष के साथ चलती रही। देश के दूर दराज क्षेत्रो से आये श्याम भक्तो ने कई दिनों पूर्व ही खाटू में डेरा लगाकर मेला व्यवस्था व सफाई व्यवस्था में भी अपना हाथ बटाया। सूरत से आई श्याम भक्त रश्मि ने बताया कि हम हर साल बाबा के वार्षिक मेले में आते है यहाँ श्याम भक्तो की सेवा करके मन को बड़ी शांति मिलती है। `