Posted inSikar News (सीकर समाचार), धर्म कर्म

खाटूश्यामजी के दर पर संसदीय सचिव

राजस्थान विधान सभा के संसदीय सचिव कैलाश वर्मा व आयुर्वेद विश्वविद्यालय के उपकुलपति राधेश्याम शर्मा मंगलवार को बाबा श्याम की नगरी खाटूश्यामजी पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन कर देश एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहनदास सिंह चौहान ने श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर व श्याम प्रतिकचिंह भेंट कर सम्मान किया। इससे पूर्व संसदीय सचिव वर्मा के खाटूधाम पहुंचते ही भाजपा नेता पवन पुजारी के नेतृत्व में फूलमाला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया।