Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

खाटूश्यामजी में दो दिवसीय मेले पर होगा बाबा का भव्य श्रृंगार

बाबा श्याम का चैत्र शुक्ल एकादशी का दो दिवसीय मासिक मेला मंगलवार और बुधवार को भरेगा। बाबा लखदातार के दो दिवसीय मासिक मेले में देश के कोने-कोने से हजारों श्याम भक्त बाबा के दरबार में शीश नवाने दुआ मांगने पहुंचेंगे।-श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री प्रताप सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान ने बताया कि सम्पूर्ण मेले का प्रबंध श्री श्याम मंदिर कमेटी के तत्वावधान में किया जाता हैं। जिसके तहत यात्रियों को दर्शन व्यवस्था, कुलर, छाया दार टेन्ट, रोशनी, पेयजल व प्राथमिक उपचार जैसी सुविधाएं नि:शुल्क सेवा की जाती हैं।  कमेटी के अध्यक्ष मोहनदास चौहान ने कहा कि इस अवसर पर श्याम प्रभु का विभिन्न फूलों से दिव्य भव्य अलोकिक नयनाभिराम शृंगार किया जायेगा और श्याम मंदिर को पुष्प मालाओं, विद्युत झालरों से आकर्षक रूप से सजाया जायेगा।