Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

लंकापुरी बालाजी में मनाया झुलोत्सव

फतेहपुरी गेट स्थित

सीकर, फतेहपुरी गेट स्थित श्री लंकापुरी बालाजी में सावन का बालाजी झुलोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समिति अध्यक्ष अनिता शर्मा ने बताया कि मंदिर को फूलो से सजाकर पुष्प वर्षा व महिलाओं द्वारा नृत्य के साथ भजनो की प्रस्तुतियां देकर बालाजी के भोग लगाया गया। इस अवसर पर भजन गायिका संतोष खंडेलवाल, मंजू शर्मा, अनिता पारीक, सुशीला शर्मा, भवरी खोखर, फुलवंती वर्मा, प्रतिभा शर्मा, मोनिका तिवाड़ी, साधना पारीक, अर्चना पारीक, मधुमती कुमावत, प्रतिभा शर्मा, कामिनी, उर्मिला इन्दोरिया, कुमुद कवर आदि महिलाएं उपस्थित रही।