Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

भागवत कथा के पांचवे दिन मनाया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव

पड़िहारा, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे के सत्संग भवन के प्रांगण में आयोजित श्रीमद भागवत कथा महापुराण के पांचवे दिवस गुरूवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें भगवान के बालस्वरूप की मनमोहक झांकी सजाई गई। जिसमें भगवान के दर्शन करने के साथ उपस्थित श्रोतागणों ने संगीत की धुन के साथ जमकर नाचे। कथा के पांचवें दिन श्रीमद भागवत कथा वाचक पंडित श्री हरिशानन्द महाराज वृंदावन ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया साथ ही गोवद्र्धन पूजा, छप्पन भोग प्रसाद का वर्णन किया गया। इस दौरान महाराज जी ने कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने वालों का सदैव कल्याण होता है और मुक्ति मिलती है। उन्होने ने कहा कि मनुष्य जीवन विषय वस्तुओं को भोगने के लिए नही बना है लेकिन आज का मानव भगवान की भक्ति छोडक़र विषय वस्तुओ को भोगने मेें भी लगा हुआ है। श्र्रीमद् भागवत कथा में प्रतिदिन कस्बे से सैकडों की संख्या में शहर से भक्तगण पहुंच रहे हैं और धर्मलाभ अर्जित कर रहे हैं। कथा में भूपेंद्र सोनी,नितेश हर्षवाल, चैन सिंह, जयसिंह राठौड़,महेंद्र सिंह,लीलाधर सोनी,सुनील स्वामी,पूनम चंद प्रजापत, गोविंद स्वामी,जयचंद प्रजापत, मघाराम पुनिया,लिच्छु दास स्वामी पुसदास स्वामी,अशोक नायक,गोविंद स्वामी,दलीप स्वामी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।