Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

मां जीण भवानी के दरबार में लाखों ने शीश नवाये

शेखावाटी के प्रसिद्ध जीणमाताजी के मेले में अष्टमी के साथ ही लाखों की संख्या में श्रधालुओ ने शीश नवायें। अष्टमी की धोक के साथ ही जीणमाताजी का मेला भी सम्पन्न हो जायेगा। मां जीण भवानी के दरबार में श्रधालुओ ने बड़ी संख्या में कुलदेवी के धोक लगाई। मैया के दरबार में पिछले दिनों से श्रधालुओ का तांता लगा है। अम्बे के जयकारों के साथ भक्तों का रैला माता के दरबार में उमड़ रहा है। जीणमाता के मेले में भक्तों का रैला बढऩे के साथ ही पुलिस व प्रशासन मुस्तैद होता जा रहा है। प्रशासन ने मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए पेयजल, रोशनी, सुरक्षा आदि के पुख्ता प्रबन्ध किए है।