Posted inधर्म कर्म, नीमकाथाना

मां शाकंभरी सकराय धाम निशान पदयात्रा बुधवार को

शाकंभरी कुटुंब परिवार की ओर से निकाली जाएगी निशान पदयात्रा

17 किलोमीटर निशान पदयात्रा का जगह-जगह होगा पुष्प वर्षा से स्वागत

उदयपुरवाटी, कस्बे के निकटवर्ती अरावली की पहाड़ियों सकराई धाम में स्थित मां शाकंभरी की निशान पदयात्रा 17 अप्रैल 2024 को निकाली जाएगी। श्री शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी को पांचबत्ती स्थित श्री गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर हजारों श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए अपने निशान सकराय धाम में स्थित शक्तिपीठ मां शाकंभरी को अर्पित करेंगे। 17 किलोमीटर के इस पैदल रास्ते में निशान पदयात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं के लिए जलपान, फल-फ्रूट आदि की व्यवस्था जगह-जगह रहेगी। साथ ही कस्बे के लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा कर निशान पद यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। इस दौरान शक्तिपीठ शाकंभरी निशान पद यात्रा में हजारों महिला-पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहेंगे।