Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

माहेश्वरी समाज ने मनाई महेश नवमी

पूजा अर्चना कर निकाली शोभायात्रा

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ में माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी पर भगवान शिव व पार्वती की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में महिलाओं,पुरुषों व बच्चों ने हाथों में झंडा लेकर भगवान महेश के जयकारों के बीच शोभायात्रा में हिस्सा लिया।इस दौरान व्यापारियों ने जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।समाज के अध्यक्ष विमल तोषनीवाल ने बताया कि माहेश्वरी समाज मे भगवान महेश व पार्वती को संस्थापक मानकर यह उत्सव माहेश्वरी वंशोतप्ति के रूप में मनाया जाता है।उन्होंने बताया कि महेश नवमी पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्यौहार सद्गुण,नैतिकता और बुराई पर अच्छाई की जीत का घोतक है।