मनसा माता के मंदिर में हुई घटस्थापना

पाटन के  हसामपुर की पहाड़ी में स्थित मनसा माता के मंदिर में बसंत नवरात्रि के प्रथम दिन धूमधाम से घट स्थापना हुई तथा सैकड़ों भक्तों ने माता की आरती में भाग लिया। मंदिर महंत केशव भारद्वाज ने बताया की मनसा माता का मंदिर दसवीं, ग्यारहवीं सदी का प्राचीन मंदिर है। मंदिर में दूर-दराज से नौ दिन तक भक्तों का तांता लगा रहता है।