Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

मस्जिदों में रमजान के आखिरी जुम्मे को उमड़ी रोजेदारों की भीड़

मुल्क की तरक्की को उठे लाखों हाथ

रमजान का महीना रहमतों की बारिश कर अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है। माह-ए-मुबारक रमजान का आखिरी जुमा यानी अलविदा को शहर की जामा मस्जिद के साथ ही तमाम मस्जिदें रोजेदारों की तादात के सामने छोटी पड़ गईं। हर एक रोजेदार की आंखे रमजान की विदाई पर नम नजर आईं। हजारों की तादात में रोजेदारों ने सजदे में सिर झुकाया। खुदा की इबादत के जज्बे से लबरेज रोजेदारों ने मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ की। इस मौके पर जामा मस्जिद के पेस इमाम हाफिज मोहम्मद इब्राहिम ने देश में शांति और सद्भाव बनाए रखने की अल्लाताला से अल्लाह की बारगाह में मुल्क की तरक्की को उठे लाखों हाथ दुआ की।