Posted inSikar News (सीकर समाचार), धर्म कर्म

मां अंबे के दरबार में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

छप्पन भोग सहित सैकड़ों दीपक जलाकर की गई महाआरती

मंगलवार 4 अक्टूबर को होगा विसर्जन

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] नवरात्रा के इस पावन महोत्सव में फतेहपुर शहर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भक्तो श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ रहा है। शहर में बावड़ी गेट बस स्टैंड है मंडावा बस स्टैंड देवड़ा चौक है गौरव पथ वाल्मीकि बस्ती सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र मे जगह जगह दुर्गा पूजा महोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। रविवार रात्रि को बावड़ी गेट दुर्गा पूजा में मां अंबे को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया तो वही 108 बत्ती की महा आरती की गई। इसके पश्चात छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। मंडावा बस स्टैंड पर आरती के पश्चात जादूगर द्वारा जादू का खेल दिखाया गया जिसे देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित रहे।