Posted inChuru News (चुरू समाचार), धर्म कर्म

मोक्ष प्राप्ति के लिए भगवान के नाम का स्मरण जरूरी – प्रभाकर

रतनगढ़[नवरतन प्रजापत ] मोक्ष की प्राप्ति के लिए भगवान के नाम का स्मरण जरूरी है। उक्त विचार वार्ड नंबर 20 में शिव हनुमान मंदिर मे चल रही रूक्मणी मंगल पाठ के दौरान कथावाचक प्रभाकर शर्मा ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मानव को सुबह जल्दी उठकर भ्रमण करने के साथ साथ प्रभात फेरी जैसे धार्मिक आयोजनों का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनुष्य को हमेशा भगवान के नाम का जाप, पहली रोटी गाय को तथा आए हुए अतिथियों का हमेशा सत्कार करना चाहिए। कथा के मुख्य यजमान सत्यनारायण माली ने व्यासपीठ की पूजा अर्चना की। मंगल पाठ के दौरान संजय सारस्वत, प्रमोद स्वामी, अजय सारस्वत, विजयकुमार स्वामी, शंभू प्रजापत द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर सत्यनारायण माली, केशरदेव माली, विजयकुमार खाती, लिखमीचंद प्रजापत, पवन रिणवां, राजकुमार हरितवाल, मिलाप प्रजापत, इंद्रमणि, जितेन्द्र हरितवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।