Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सती माता मंदिर में मनाया गया माँ भवानी का जन्मोत्सव

झुंझुनू के बाद सती माता का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर

खंडेला,[आशीष टेलर] खंडेला क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर सती माता मंदिर में शुक्रवार को माता का 80वाँ जन्मोत्सव मनाया गया । जिस दौरान माँ के दर्शन के लिए राज्य के अलावा अन्य स्थानों से भी सेकडों की संख्या में श्रद्धालु आये । माता का भव्य जागरण भी हुआ जिसमें भजनों पर लोगों ने नाचकर और झूमकर माता का जन्मदिन मनाया। इस दौरान चांदमल सोनी, सतपाल तोषावड, रामकुंवार सोनी, अशोक लावट सहित सेकडों की संख्या मे भक्त मौजूद रहे । गौरतलब है कि कोटडी का सती माता मंदिर झुंझुनू के बाद सती माता का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है ।